पटना, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग की ओर से जारी वार्षिक रपट में बिहार को देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बताने पर शुक्रवार को कहा कि इससे विपक्ष का आरोप गलत साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि “चुनाव के दौरान विपक्ष ने बिहार में विकास रुक जाने की बात कही थी। इस रपट से उनका आरोप गलत साबित हुआ है। हमारे विकास के दावे सही साबित हुए हैं।”
मुख्यमंत्री ने सही तस्वीर सबके सामने लाने वाली कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमलोग लगातार कहते रहे हैं कि बिहार न्याय के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग की ओर से जारी वार्षिक रपट में बिहार को देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बताया गया है। आयोग की रपट के अनुसार, साल 2014-15 में बिहार की विकास दर सभी राज्यों से अधिक 17.6 फीसदी रही। जबकि 16.8 फीसदी विकास दर के साथ मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर और गोवा तीसरे स्थान है। महाराष्ट्र की विकास दर 11.69 फीसदी और राजस्थान की 11 फीसदी है।