नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एअर राइफल वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
भारत की ही अंजुम मोदगिल ने इसी कटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया। अंजुम को बीजिंग में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में मिश्रित टीम का स्वर्ण जीतने पर रैंकिंग में यह उछाल मिली है।
अपूवी ने इस साल फरवरी में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 252.9 अंकों के साथ सोना जीता था और इसके साथ वह टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए कोटा भी हासिल करने में सफल रही थीं।
भारत के अब तक छह निशानेबाज टोक्यो का टिकट हासिल कर चुके हैं।
2018 एशियाई खेलों में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली अपूर्वी ने ट्विटर पर अपनी इस सफलता की खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “आज अपने शूटिंग करियर में वर्ल्ड नम्बर-1 बनने का श्रेय हासिल किया। यह मेरे करियर का एक मील का पत्थर है।”