नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को ‘सरल पंजीकरण और सरल सुधार’ थीम के साथ पांचवां मतदाता दिवस मनाएगा।
आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम करेंगे।
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी बयान के अनुसार, “सर्वश्रेष्ठ चुनाव संबंधी कार्य के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड मतदाताओं में ज्ञान और जागरूकता बढ़ाने के सर्वश्रेष्ठ अभियान चलाने के लिए मीडिया घरानों और सिविल सोसाइटी को भी दिया जाएगा।”
बयान में कहा गया है, “आयोग का उद्देश्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिये मतदाताओं की संख्या बढ़ाना, विशेषकर नए मतदाताओं को इससे जोड़ना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल चुनाव में प्रभावी भागीदारी को बढ़ाने के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने में भी किया जाता है।”
भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था।
सरकार ने राजनीतिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी, 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।