नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में केजरीवाल पर मतदाताओं को रिश्वत लेने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “हमारे कानूनी विभाग ने केजरीवाल द्वारा 18 जनवरी को की गई टिप्पणी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। उनकी टिप्पणी न केवल गैरजिम्मदाराना है, बल्कि असंवैधानिक भी है। लोगों को रिश्वत लेने के लिए उकसाना, उन्हें रिश्वत देने के समान है।”
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने रविवार को लोगों से अपील की थी कि सात फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनावों में वे दोनों पार्टियों भाजपा तथा कांग्रेस से पैसे लें, लेकिन अपना मत केवल आप के ही पक्ष में दें।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।