चंडीगढ़, 16 फरवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग का एक दल गुरुवार को पंजाब पहुंचा और राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा की जांच की।
निर्वाचन आयोग के दल ने लुधियाना स्थित पंजाब कृषि विश्वाविद्यालय (पीएयू) परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा किया और वहां के सुरक्षा हालात का जायजा लिया।
जिले के अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट है।
लुधियाना के उपायुक्त रवि भगत ने संवाददाताओं से कहा, “निर्वाचन आयोग के दल ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजाम, सीसीटीवी तथा लॉग बुक देखा। हमने स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा बना रखा है।”
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दल के दौरे के दौरान विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार भी मौजूद थे।
एक अधिकारी ने कहा कि ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सबसे आंतरिक स्तर की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय सुरक्षाबलों के जिम्मे है, जबकि बाहरी स्तर की सुरक्षा पंजाब पुलिस के जिम्मे है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त नहीं है और स्थानीय अधिकारी अनधिकृत लोगों को स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने की इजाजत दे रहे हैं।
आप ने अपनी शिकायत में दो घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें एक में लुधियाना के स्ट्रॉन्ग रूम में लोगों के घुसने की बात कही गई, जबकि दूसरी घटना में पटियाला में ईवीएम को हटाने की बात कही गई।
कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने आप पर इस मुद्दे को लेकर समस्या पैदा करने का आरोप लगाया।
117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा के लिए चार फरवरी को हुए मतदान में कुल 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है।