श्रीनगर, 15 जून (आईएएनएस)। उरी सेक्टर से नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में जाने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किए गए चार युवकों को काउंसलिंग के बाद शनिवार को उनके परिवारों को वापस सौंप दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
युवकों की पहचान कुलगाम के आदिल अहमद डार, शोपियां के ताहिर शमीम लोन, सोपोर के समीर भट और पट्टन (बारामूला) के नवीद पारा के रूप में हुई है।
ये सभी आतंकवादी के रूप में हथियारों का प्रशिक्षण लेने जा रहे थे, और इसी दौरान शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया।
बारामूला में सेना-पुलिस के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रिगेड गिरीश कालिया ने कहा कि सुरक्षा बलों को युवाओं के बारे में जानकारी मिली थी।
हिंसा के मार्ग से जुड़ने के लिए युवाओं को ‘स्थानीय आतंकवादियों और उनके गुर्गो द्वारा गुमराह किया गया था।
उन्होंने कहा, “सेना और पुलिस ने उन्हें उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से पकड़ा। उचित परामर्श के बाद युवाओं को उनके संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया।”
संवाददाता सम्मेलन में बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम भी मौजूद रहे।