पुलिस के अनुसार, गांव केवलगढ़ी के पास आगरा रोड पर गांव चन्दपा निवासी किसी बब्बू शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा एक चिलर संयंत्र का निर्माण कराया जा रहा है। मजदूर अपने-अपने कार्य में लगे हुए थे, इसी दौरान अचानक सटरिंग खुल गई और छत का पूरा लेंटर भरभरा कर नीचे आ गिरा, जिससे वहां पर काम करते करीब आधा दर्जन मजदूर व चौकीदार मलबे में दब गए।
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद संयंत्र मालिक भाग गया। मजदूरों को उपचार हेतु तत्काल बागला अस्पताल भिजवाया गया, जहां 35 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र महीलाल जाटव निवासी गांव नगला काशी सादाबाद व 25 वर्षीय मजदूर शमशुद्दीन उर्फ बड़े पुत्र जफरूद्दीन निवासी गांव आरती सादाबाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि हादसे में मृतक बड़े का छोटा भाई 20 वर्षीय असलम पुत्र जफरूद्दीन व 19 वर्षीय बौबी पुत्र छोटे खां निवासीग् गांव आरती सादाबाद व एक चौकीदार घायल हो गए। इन सभी को उपचार हेतु बागला अस्पताल में चल रहा है।