लॉस एंजेलिस, 9 मई (आईएएनएस)। अभिनेता इयान सोमरहैल्डर डेटिंग के दिनों से ही अपनी पत्नी निकी रीड से बेइंतहा प्यार करने लगे थे।
‘वैंपायर डायरीज’ के इस अभिनेता ने निकी (26) से अप्रैल 2015 में कैलिफोर्निया के टुस्काली माउंटेन सराय में एक रोमांटिक समारोह में शादी की थी।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ ने इयान के नजदीकी सूत्र के हवाले से बताया, “इयान निकी के प्यार में पागल है। वह शुरुआत से ही निकी से प्यार करते थे और उसी के बारे में बातें करते रहते थे। ये दोनों पूरी तरह से प्यार में डूबे हुए हैं।”
निकी पिछले साल ही अपने पूर्व पति पॉल मैकडोनाल्ड से अलग हुई हैं।