तिरुवनंतपुरम, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने गुरुवार को कहा कि युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (फ्रंट) में इससे पहले इतनी एकजुटता नहीं देखी गई और लोगों का दिल से सहयोग आगामी निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने में हमारी मदद करेगा।
चांडी ने यह टिप्पणी दो तथा पांच नवंबर को होनेवाले स्थानीय निकाय चुनाव के संदर्भ में की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के करीब है। यह हमारी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यूडीएफ की अप्रत्याशित एकजुटता और केरल के लोगों के समर्थन का परिणाम है।”
उन्होंने कहा, “वाम मोर्चा साल 2006 से ही चुनाव नहीं जीत पाया है, इसलिए स्थानीय निकाय चुनाव में हमारी भारी जीत तय है।”
संयोगवश, केरल देश के उन कुछ राज्यों में से एक है, जहां उम्मीदवार स्थानीय निकाय का चुनाव पार्टी के प्रतीक चिन्ह पर लड़ते हैं।
चांडी ने कहा, “इससे पहले किसी भी सरकार ने इतनी चुनौतियां नहीं झेली होंगी। राज्य की जनता हमारे साथ है और इसलिए हमें बदनाम करने का कोई भी अभियान सफल नहीं होने देंगे।”
उन्होंने कहा कि बार घोटाले में सतर्कता अदालत ने आगे जांच का आदेश दिया है, जिसमें प्रदेश के वित्त मंत्री के.एम. मणि आरोपी हैं।
चांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई की सांप्रदायिकता की राजनीति का तिकड़म राज्य के लोगों के बीच नहीं चलेगा, जिन्होंने पहले से ही धर्म निरपेक्षता का झंडा बुलंद कर रखा है। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण राज्य में लोगों द्वारा गोमांस का सेवन है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग गोमांस खाते हैं और जो नहीं खाते हैं, सभी शांति से रहते हैं और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं। इसलिए भाजपा का एजेंडा सफल नहीं होगा।”