Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 निकाय चुनाव में नहीं चलेगा परिवारवाद का कार्ड:भोपाल में नड्डा का दौरा | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » निकाय चुनाव में नहीं चलेगा परिवारवाद का कार्ड:भोपाल में नड्डा का दौरा

निकाय चुनाव में नहीं चलेगा परिवारवाद का कार्ड:भोपाल में नड्डा का दौरा

June 2, 2022 9:26 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on निकाय चुनाव में नहीं चलेगा परिवारवाद का कार्ड:भोपाल में नड्डा का दौरा A+ / A-

भोपाल:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बीजेपी के पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने क्वालिटी वर्क बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि काम करना और क्वालिटी का काम करने में बहुत बड़ा अंतर है। हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है ,नड्‌डा ने पुरी में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि जगन्नाथ जी का रथ कौन खींचता है, किसी को नहीं पता। सभी रस्सी को हाथ लगाते हैं और रथ अविरल चलता रहता है। यही स्थिति बीजेपी की भी है। हमारे कार्यकर्ता हाथ लगाते हैं तो पार्टी चल पड़ती है।

सीएम शिवराज ने चुनाव में जीतने का मंत्र दिया और कहा कि उम्मीदवार का चयन सावधानी से करना। चयन एक का होगा, इसलिए समन्वय भी बनाएं। ऐसा न हो कि मन का कोई उम्मीदवार न हो तो अपन ही आग लगा रहे हैं। शिवराज ने कहा कि अगर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में हमारे मेयर और अध्यक्ष नहीं बने तो विधायकों को मंच पर बिठाने वाला भी कोई नहीं रहेगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी की भारत में कोई नहीं सुनता तो लंदन में जाकर कहते हैं कि भाजपा की सरकार ने कैरोसिन फैला दिया है। यह बुझा हुआ नेता जिसकी मानसिक आयु 6 साल से अधिक नहीं है। जिसके रहते कांग्रेस को दुश्मन की ही जरूरत नहीं है।

इससे पहले आज सुबह भोपाल पहुंचे जेपी नड्डा ने सोनिया-राहुल को ED के नोटिस पर कहा- चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं। कभी आपने देखा कि कोई मुजरिम बोले कि मैं बेईमान हूं। राहुल गांधी न तो इंडियन, न नेशनल, न कांग्रेस के रह गए हैं। कांग्रेस तो भाई-बहन की पार्टी है। वह तो लंदन जाकर बोलते हैं।

मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आज सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचे नड्‌डा ने स्वागत भाषण में कहा- कल मुझे एक कांग्रेसी नेता मिले। मैंने कहा- तुम्हारा हाल बहुत खराब है, तो बोले- होगा क्यों नहीं। मैंने फिर कहा- तुम्हारी पार्टी में है क्या, बताओ? तुम एक प्रदेश के इंचार्ज हो, क्या चल रहा है तुम्हारी पार्टी में? कहने लगे- नड्‌डाजी, 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री। कार्यकर्ता कोई नहीं है। कांग्रेस, कमीशन, करप्शन साथ-साथ चलते हैं।

2023 चुनाव शिवराज के नेतृत्व में लड़ने पर कहा…
शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा की जोड़ी के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। इस सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा- यह प्रश्न बार-बार खड़ा क्यों होता है? हम हर बार उखाड़ कर क्यों देखते हैं कि पेड़ लगा कि नहीं लगा। बाकायदा लगा हुआ है। ठीक ठाक पौधा चल रहा है। सब लोग काम में जुटे हुए हैं। शिवराजजी के नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही है। ठीक सरकार चल रही है। ये हम कह सकते हैं।

जम्मू कश्मीर को लेकर BJP अध्यक्ष ने कहा- अब वहां चुनाव शांति से हो रहे हैं। इसीलिए वहां के नेताओं में फ्रस्ट्रेशन है। भारत सरकार जम्मू-कश्मीर को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए कटिबद्ध है। CAA पर कहा- यह कॉमन सिटिजन को टच नहीं करता। जो लोग बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से रिलिजियस बेसिस पर भारत आए हैं, उनको सिटिजनशिप राइट देने के लिए लाया जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेपी नड्‌डा ने कहा- कोरोनाकाल में जब नेता ट्विटर पर मिलते थे, उस समय भारतीय जनता पार्टी ने जनता के बीच काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 करोड़ 74 लाख परिवार और गरीब लोगों को 5 लाख रुपए का सालाना हेल्थ कवर आयुष्मान भारत योजना के तहत देने का काम किया है। गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मध्य प्रदेश में 43.53 लाख मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 82 लाख किसानों को धनराशि दी गई है। साथ में 4,000 रुपये सालाना का लाभ राज्य सरकार द्वारा अलग से दिया गया है।

इससे पहले स्टेट हैंगर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ढोल बज गए हैं। शंख फूंक दिया गया है। नड्‌डाजी को विश्वास दिलाओ कि स्थानीय चुनाव में, चाहे नगरीय निकाय चुनाव हों या पंचायत, इनमें भारतीय जनता पार्टी शानदार सफलता प्राप्त करेगी।

मध्यप्रदेश में नड्‌डा का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब यहां त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में उनके दौरे को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके मध्यप्रदेश में वे आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के रोडमैप पर पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देने का मंत्र नड्‌डा देंगे। दरअसल, ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’, माइक्रो मैनेजमेंट फॉर्मूले के तहत ‌BJP चुनावी स्ट्रैटजी अपना रही है। इसलिए प्रदेश के बूथ की कमजोरी को दूर करने की प्लानिंग तैयार कर इम्प्लीमेन्ट करने पर फोकस रहेगा। वहीं सरकार और संगठन में तालमेल बनाए रखने का संदेश दे सकते हैं।

नड्‌डा शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान वे मंत्रियों से फीडबैक लेंगे। वहीं मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। इसमें प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति, प्रदेश के मोर्चा अध्यक्ष, पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष समेत पार्टी से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। शाम 5 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे।

नड्डा ने कहा कि परिवारवाद के कंसेप्ट को समझना होगा। हमारा मानना है कि पिता अध्यक्ष, बेटा जनरल सेक्रेटरी। पार्लियामेंट्री बोर्ड में चाचा-ताया-ताई। यह परिवारवाद है। परिवारवाद की पार्टियों में PDP जम्मू कश्मीर, नेशनल कॉंग्रेस जम्मू कश्मीर लोकदल हरियाणा, शिरोमणि अकाली दल पंजाब, समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश, राष्ट्रीय जनतादल बिहार, टीएमसी पश्चिम बंगाल, डीएमके तमिलनाडु, कर्नाटक में कुमार स्वामी की पार्टी। महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी। ये परिवारवाद के रिप्रेजेंटेटिव हैं। कोशिश है कि परिवार में पिता के बाद बेटा उसकी जगह ले ले। इसे रोका जाए। कार्यकर्ता और समाज के लोग इस विषय को उठाते रहते हैं। निकाय चुनाव में भी यह प्रिंसिपल लागू होगा।

निकाय चुनाव में नहीं चलेगा परिवारवाद का कार्ड:भोपाल में नड्डा का दौरा Reviewed by on . भोपाल:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बीजेपी के पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने क्वालिटी वर्क बढ़ान भोपाल:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बीजेपी के पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने क्वालिटी वर्क बढ़ान Rating: 0
scroll to top