वाशिंगटन, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिक भी अब परग्रही जीवन की सत्यता स्वीकारते हैं। उनके मुताबिक परग्रही जीवन सिर्फ संभावना नहीं, बल्कि सत्य है और मानव 2045 तक पृथ्वी से दूर अन्य ग्रहों पर जीवन के बारे में निर्णायक संकेत जुटा लेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वैज्ञानिकों के लिए एलियन के जीवन की सच्चाई ज्यादा समय तक रहस्य नहीं रह सकेगी, लेकिन प्रश्न यही है कि कब तक।
नासा की मुख्य वैज्ञानिक एलेन स्टोफेन ने इस सप्ताह अंतरिक्ष में जीवाणुओं के स्थानों के बारे में आयोजित किए गए सम्मेलन में कहा, “मुझे लगता है कि एक दशक के भीतर हमारे पास पृथ्वी से दूर अन्य ग्रहों पर भी जीवन के बारे में ठोस प्रमाण होंगे। हम 20 से 30 वर्षो की अवधि में इसके बारे में ठोस साक्ष्य जुटा लेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि कहां और कैसे खोजबीन करनी है। ज्यादातर मामलों में हमारे पास प्रौद्योगिकी है और हम इसे क्रियान्वित करने की दिशा में अग्रसर हैं। मैं सोचता हूं कि यकीनन, हम सही मार्ग पर हैं।”
हालांकि उन्होंने सावधान किया, “हम यहां एलियन के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम छोटे-छोटे जीवाणुओं के बारे में बात कर रहे हैं।”