न्यूयॉर्क, 8 जून (आईएएनएस)। अमेरिका की अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी नासा ने कहा है कि वह सस्ते और हरित सुपरसोनिक जेट विमानों के अनुसंधान पर 60 लाख डॉलर की राशि खर्च कर रहा है। पत्रिका ‘क्वार्ट्ज’ के जरिए यह जानकारी प्राप्त हुई।
आधुनिक लड़ाकू जेट विमान ध्वनि से भी तेज रफ्तार से उड़ सकते हैं। हालांकि इसका पर्यावरणीय प्रभाव कम होगा, क्योंकि अधिक लड़ाकू जेट विमान नियमित समय पर संचालित होते हैं।
परंपरागत जेट इंजन की तुलना में सुपरसोनिक इंजन में ईंधन की अधिक खपत होती है।
नासा ने कहा कि सुपरसोनिक जेट सामान्य जेट की तुलना में अधिक ऊंचाई पर उड़ते हैं।
नासा 2006 से लॉकहीड-मार्टिन और बोइंग जैसी कंपनियों के साथ विमानों के निर्माण में लगा हुआ है।
सुपरसोनिक जेट विमानों की एक अन्य बड़ी चिंता इससे होने वाली तेज ध्वनि है।
यदि सुपरसोनिक जेट को मानक मान लिया जाए तो इनकी ध्वनि कम करनी चाहिए।