Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नासा के अंतरिक्ष यान ने खोजा बौना ग्रह

नासा के अंतरिक्ष यान ने खोजा बौना ग्रह

वाशिंगटन, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के डॉन अंतरिक्ष यान ने एक बौने ग्रह सेरेस की चौंकाने वाली तस्वीरें साझा की हैं, जो मंगल और बृहस्पति के बीच आकाशीय पिंडों वाले प्रमुख क्षेत्र में स्थित है।

इस ग्रह का व्यास औसतन 950 किलोमीटर है और यह बर्फीले क्षेत्र वाला है।

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि हो सकता है कि ग्रह की सतह समुद्री हो।

कैलिफोर्निया स्थित पासाडेना में नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी में डॉन के मुख्य इंजीनियर एवं मिशन निदेशक मार्क रेमैन ने कहा, “हम सौरमंडल के बारे में काफी कुछ जानते हैं, लेकिन इस बौने ग्रह सेरेस के बारे में हमें उतना ही कम मालूम है, लेकिन अब डॉन इसका पता लगाने के लिए तैयार है।”

डॉन के अंतरिक्ष यान द्वारा भेजी गई ताजा तस्वीरों में बौने ग्रह की तस्वीर दिसंबर महीने में भेजी गई तस्वीर से ज्यादा साफ है।

सेरेस की अब तक की सर्वश्रेष्ठ तस्वीर नासा के हब्बल स्पेस टेलीस्कोप ने 2003 और 2004 में ली थी।

डॉन अंतरिक्ष यान द्वारा ताजा तस्वीर 13 जनवरी को ली गई है। अगले कुछ सप्ताहों में डॉन सेरेस की और भी बेहतर तस्वीरें भेजेगा।

डॉन द्वारा सेरेस का पता लगाए जाने के बाद अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में ऐसा पहली बार होगा जब कोई मानवनिर्मित अंतरिक्ष यान बौने ग्रह में उतरेगा।

अंतरिक्ष यान अब तक सेरेस की 30,000 तस्वीरें भेज चुका है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

नासा के अंतरिक्ष यान ने खोजा बौना ग्रह Reviewed by on . वाशिंगटन, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के डॉन अंतरिक्ष यान ने एक बौने ग्रह सेरेस की चौंकाने वाली तस्वीरें साझा की हैं, जो मंगल और बृहस्पति क वाशिंगटन, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के डॉन अंतरिक्ष यान ने एक बौने ग्रह सेरेस की चौंकाने वाली तस्वीरें साझा की हैं, जो मंगल और बृहस्पति क Rating:
scroll to top