वाशिंगटन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के ‘न्यू हॉरिजन्स’ अंतरिक्षयान ने प्लूटो ग्रह की पहली रोचक तस्वीरें भेजी हैं।
नासा द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, न्यू हॉरिजन द्वारा प्लूटो की तस्वीरें लिए जाने के दौरान वह प्लूटो से 20.3 करोड़ किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर था।
हालांकि अपने सबसे बड़े उपग्रह ‘कैरन’ के साथ प्लूटो सिर्फ एक बिंदु के रूप में दिखाई दिया। यह तस्वीरें क्लाइड टॉमबॉग के 109वें जन्मदिन के अवसर पर जारी हुई हैं। क्लाइड ने 1930 में प्लूटो की खोज की थी।
न्यू मैक्सिको के लॉस क्रूसेज में क्लाइड टॉमबॉग की बेटी एनेट टॉमबॉग ने कहा, “मेरे पिता न्यू हॉरिजोन्स की उपलब्धि को लेकर बहुत खुश होते।”
न्यू हॉरिजोन्स की लंबी दूरी के रिकॉनेसेंस इमेजर (एलओआरआरआई) दूरबीन से ली गई ये नई तस्वीरें पहली बार अंतरिक्षयान 2015 के प्लूटो के पास पहुंचने पर ली गई थी। यह अंतरिक्षयान इस साल 14 जुलाई को प्लूटो की कक्षा में प्रवेश करेगा।
अगले कुछ महीनों तक एलओआरआरआई न्यू हॉरिजोन्स से प्लूटो की दूरी का आकलन करने के लिए तारों की पृष्ठभूमि के साथ प्लूटो की सैंकड़ों तस्वीरें लेगा।