Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नायडू के खिलाफ जांच के लिए जगनमोहन राष्ट्रपति से मिलेंगे

नायडू के खिलाफ जांच के लिए जगनमोहन राष्ट्रपति से मिलेंगे

हैदराबाद, 8 जून (आईएएनएस)। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी नोट के बदले वोट कांड में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ जांच की मांग को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे।

आंध्र प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल ने इस मामले को केंद्र सरकार के संज्ञान में ले जाने का फैसला किया है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि जगनमोहन बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मुलाकात करेंगे।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की मांग है कि चंद्रबाबू नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना विधानसभा में तेदेपा सदस्य रेवनाथ रेड्डी को 31 मई को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार को वोट देने के लिए मनोनीत विधायक स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश की।

जगनमोहन ने इस मामले में राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन से मुलाकात की थी और चंद्रबाबू की भूमिका की जांच कराने की मांग की थी।

स्टीफन्सन के साथ चंद्रबाबू की कथित टेलीफोनिक बातचीत की एक ऑडियो टेप का प्रसारण रविवार को कुछ टेलीविजन चैनलों ने किया।

नायडू के खिलाफ जांच के लिए जगनमोहन राष्ट्रपति से मिलेंगे Reviewed by on . हैदराबाद, 8 जून (आईएएनएस)। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी नोट के बदले वोट कांड में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्र हैदराबाद, 8 जून (आईएएनएस)। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी नोट के बदले वोट कांड में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्र Rating:
scroll to top