कुआलालंपुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए एकमात्र उत्तर कोरियाई नागरिक को मलेशिया में शुक्रवार को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया।
मलेशिया की राष्ट्रीय पुलिस के उपमहानिरीक्षक जनरल नूर राशिद इब्राहिम ने सीएनएन को बताया कि री जोंग चोल सेपांग पुलिस जिला मुख्यालय से बाहर निकल गए हैं। उन्हें आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया गया है, जहां से उन्हें कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ले जाया जाना है।
री को जब सेपांग पुलिस जिला मुख्यालय की इमारत से बाहर ले जाया गया तो उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी और दर्जनभर पुलिसकर्मी उन्हें सुरक्षित ले जा रहे थे। अधिकांश पुलिसकर्मियों ने भी अपने चेहरे ढक रखे थे। उनके पास स्वचालित हथियार थे।
मलेशिया के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद अपांडी अली ने गुरुवार को कहा था कि री अब आजाद हैं, क्योंकि उन पर आरोप तय करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नाम की हत्या के मामले में दो एशियाई महिलाओं पर आरोप तय किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन्हीं महिलाओं ने ही कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर 13 फरवरी को नाम के चेहरे पर वीएक्स नर्व एजेंट का छिड़काव किया था।
इनमें से एक महिला इंडोनेशिया की, जबकि दूसरी वियतनाम की है।
इस मामले में हिरासत में लिए गए री उत्तर कोरिया के एकमात्र नागरिक हैं। हालांकि, जांचकर्ताओं ने उत्तर कोरिया के चार अन्य संदिग्धों को भी नामजद किया है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे उत्तर कोरिया भाग गए हैं।