विंडहोक (नामीबिया), 27 अप्रैल (आईएएनएस)। नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी की क्रिकेट टीमों ने अपना वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल कर लिया है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, नामीबिया ने आईसीसी वल्र्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 टूर्नामेंट में हांगकांग और पापुआ न्यू गिनी ने ओमान को हराकर वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल किया है।
नामीबिया 2003 विश्व कप के बाद से पहली बार वनडे क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा।
नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी कोट्जे के 148 स्टीफन बार्ड के 122 के शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 396 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर हांगकांग को 245 रन पर ऑलआउट कर 151 रन मैच जीत लिया।
वहीं, एक अन्य मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने ओमान को हरा दिया। पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया और फिर ओमान को 76 रन पर ढेर कर 145 रन से मैच जीत लिया।
इन दोनों देशों ने साथ ही आईसीसी वल्र्ड कप डिवीजन 2 में भी स्थान बना लिया है।