Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नाट्योत्सव रंग का आयोजन लखनऊ में 30 जनवरी से

नाट्योत्सव रंग का आयोजन लखनऊ में 30 जनवरी से

यह जानकारी नाट्य संस्था ‘फिल्म्स एंड थियेटर सोसाइटी’ के महा प्रबंधक शक्ति सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस नाट्योत्सव की शुरुआत ‘कहानी तेरी मेरी’ से की जाएगी। नाट्योत्सव का आयोजन संस्था के अध्यक्ष अतुल सत्य कौशिक की देखरेख में किया जाएगा।

आयोजन के दौरान इन नाटकों की प्रस्तुति होगी :

कहानी तेरी मेरी : कहानी तेरी मेरी का मंचन 30 जनवरी को शाम 6.30 बजे किया जाएगा। इसमें पुराने नाटक कूबड और काफी को नया रूप दिया गया है। यह नाटक मुंशी प्रेमचन्द्र की बूढ़ी काकी और धर्मवीर भारती की गुलकी बन्नो की कहानी पर आधारित है।

कपल ट्रैवल : इस नाटक का मंचन 31 जनवरी को शाम 6.30 बजे किया जाएगा, जिसमें शादीशुदा लोगों के अपनी शादी से बाहर हाथ पैर मारने की कोशिश सबको गुदगुदाएगा।

वे लाहौर : इस नाटक का मंचन आखिरी दिन 1 फरवरी को किया जाएगा। जिसमें बीसवीं शताब्दी के भारत के मध्यकाल की कहानी है, जो भारतीय इतिहास का सबसे अधिक लिखा पढ़ा और चर्चित काल रहा है। नाटक में आम हिन्दुस्तानी मां के बारे में बताया गया है।

नाट्योत्सव रंग का आयोजन लखनऊ में 30 जनवरी से Reviewed by on . यह जानकारी नाट्य संस्था 'फिल्म्स एंड थियेटर सोसाइटी' के महा प्रबंधक शक्ति सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस नाट्योत्सव की शुरुआत 'कहानी तेर यह जानकारी नाट्य संस्था 'फिल्म्स एंड थियेटर सोसाइटी' के महा प्रबंधक शक्ति सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस नाट्योत्सव की शुरुआत 'कहानी तेर Rating:
scroll to top