Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » नाचने की मांग से अपमानित नहीं हूं : बुकार्ड

नाचने की मांग से अपमानित नहीं हूं : बुकार्ड

मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा की शीर्ष महिला टेनिस स्टार यूजेनी बुकार्ड ने आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान एक टीवी प्रस्तोता द्वारा नृत्य की एक भंगिमा बनाने के लिए कहने से उठे विवाद को ज्यादा तूल न देते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि पुरुष खिलाड़ियों से भी कई बार अपना गठीला शरीर दिखाने के लिए कहा जाता है।

मेलबर्न पार्क में जारी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के दौरान बुधवार को बुकार्ड की दूसरे दौर की जीत के बाद एक पुरुष टीवी प्रस्तोता ने उनसे एक मशहूर नृत्य भंगिमा बनाने की मांग की थी।

टीवी प्रस्तोता की इस अप्रत्याशित मांग के कारण विवाद उठ खड़ा हुआ और कई लोगों ने इसकी आलोचना की।

आलोचना करने वालों में अमेरिका की पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय महिला खिलाड़ी एवं 12 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं बिली जीन किंग भी शामिल हैं और उन्होंने टीवी प्रस्तोता की इस मांग को ‘अभद्र’ कहा है।

बुकार्ड ने हालांकि कहा है कि वह इस मांग से खुद को अपमानित महसूस नहीं करतीं।

बुकार्ड ने कहा, “मैं अपमानित नहीं हुई। अगर वे पुरुष खिलाड़ियों से गठिला शरीर दिखाने के लिए कह सकते हैं तो नृत्य भंगिमा बनाने के लिए कहने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

नाचने की मांग से अपमानित नहीं हूं : बुकार्ड Reviewed by on . मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा की शीर्ष महिला टेनिस स्टार यूजेनी बुकार्ड ने आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान एक टीवी प्रस्तोता द्वारा नृत्य की एक भंगिमा बनाने के लि मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा की शीर्ष महिला टेनिस स्टार यूजेनी बुकार्ड ने आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान एक टीवी प्रस्तोता द्वारा नृत्य की एक भंगिमा बनाने के लि Rating:
scroll to top