मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार के मुकाबले से पूर्व राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच पैडी अप्टॉन ने कहा है कि उनके खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम की ताकत और कमजोरी से वाकिफ हैं।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों का इस मैच को जीतना जरूरी है।
अप्टॉन ने शुक्रवार को मैच से पूर्व आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “नाइट राइडर्स बहुत संतुलित टीम है। उनके पास मोर्ने मोर्कल, आंद्रे रसेल, पैट कमिस आदि के रूप में कुछ अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। हम उनकी खेल शैली से अच्छी तरह परिचित हैं। हमारे पास भी अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।”
अप्टॉन के अनुसार, “हमारी बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। क्रिस मोरिस, दीपक हुड्डा और जेम्स फॉल्कनर की बदौलत हम नौवें क्रम तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।”
अप्टॉन ने साफ किया कि शनिवार के मैच में भी शेन वाटसन की जगह स्टीवन स्मिथ टीम का नेतृत्व करेंगे।
अप्टॉन ने कहा, “स्मिथ टीम का नेतृत्व करेंगे। पहले वाटसन मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन इस साल वह एक सलामी बल्लेबाज के रूप में स्थापित हो चुके हैं। हमने उनसे गेंदबाजी की शुरुआत करने को भी कहा है कि और आखिरी ओवरों में भी वह गेंदबाजी करेंगे।”