लागोस, 1 मई (आईएएनएस)। नाइजीरिया में जनवरी 2014 से अप्रैल 2016 के दौरान सेवा के दौरान 359 पुलिसकर्मियों की जान चली गई।
नाइजीरिया के पुलिस महानिरीक्षक सोलोमन अरास ने शनिवार को जोस विश्वविद्यालय में भाषण के दौरान कहा कि इस दौरान 272 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि नागरिक संघर्षो में हस्तक्षेप करने के दौरान पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। पुलिसकर्मी देश में शांति एवं सुरक्षा के लिए काम की भारी कीमत चुकाते हैं।
गौरतलब है कि बोको हराम के आतंकवादियों द्वारा किए जा रहे हमलों की वजह से 2009 के बाद से पुलिसकर्मियों की मौत के मामले बढ़े हैं।
उन्होंने कहा कि आधुनिक अपराधों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को विभिन्न कौशल शैलियों की जरूरत है।