अबुजा, 31 मार्च (आईएएनएस)। नाइजीरिया में सप्ताहांत में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हुए हमलों तथा सुरक्षा उल्लंघनों के दौरान 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने यह जानकारी दी है।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा है कि रविवार तक हमलों व घटनाओं के दौरान 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर मिली थी।
मृतकों में राज्य का एक विधायक, एक सामुदायिक नेता, स्वतंत्र राष्ट्रीय चुनाव आयोग (आईएनईसी) के दो तदर्थ चुनाव अधिकारी शामिल हैं। ये लोग गोंबे राज्य में अतिवादियों के एक हमले में मारे गए।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, “इदो, इकिती, इमो, लागोस तथा कानो में राजनीति से प्रेरित हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं। साथ ही एकवा इवोम, बेनू, गोंबे, इमो, नाइजर तथा रिवर्स जैसे इलाकों में बैलट बॉक्स छीनकर भागने की भी घटनाएं घटी हैं।”
वहीं दूसरी ओर, नाइजीरिया की सेना ने कहा है कि उसने देश के उत्तरी भाग में स्थित बोर्नो राज्य के ग्वोजा कस्बे से भारी तादाद में महिलाओं व बुजुर्गो को बोको हरम की कैद से छुड़ाया है।
रक्षा सूचना के निदेशक क्रिस ओलुकोलादे ने कहा, “सुरक्षाबलों की कार्रवाई के कारण ग्वोजा से भाग रहे बोको हरम के आतंकवादियों ने भारी तादाद में महिलाओं, बुजुर्गो व बच्चों को कैद कर दिया था, जिन्हें छुड़ाया गया।”
छुड़ाए गए बंदियों में से कुछ बेहद कमजोर हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सहायता एजेंसियों के पहुंचने तक अन्य की आवश्यक देखभाल की जा रही है।