लागोस, 7 मई (आईएएनएस)। नाइजीरिया के कदुना में हुए हमले में 45 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार दोपहर कडुना राज्य के बिर्निन-ग्वारी क्षेत्र के ग्वास्का गांव में संदिग्ध डकैतों ने हमला कर दिया।
सैनिकों की मदद से स्वयंसेवियों ने 45 शव बरामद किए।
गौरतलब है कि कडुना के जनरूवा क्षे6 में खदान में 14 खनिकों की हत्या के एक सप्ताह बाद यह हमला हुआ है।
यह डकैत मोटरसाइकिल पर आए थे और गांव में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इस घटना की पुष्टि करते हुए प्रशासन ने कहा कि नाइजीरिया सेना की एक टुकड़ी स्थाई तौर पर इस क्षेत्र में तैनात की जाएगी।