लागोस, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। नाइजीरिया अक्टूबर में महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के आयोजन की तैयारियां कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार नाइजीरिया क्रिकेट संघ (एनसीएफ) के प्रवक्ता मूसा एहिजोजे ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में होने वाले इवेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी।
विभिन्न जोनल चैम्पियनशिप की विजेता टीमें ही इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली टीमें होंगी।
उन्होंने कहा, “अशांत पूर्वोत्तर भाग अपने क्षेत्र में असुरक्षा के कारण इस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेगा।”
प्रवक्ता न कहा कि चैम्पियनशिप का सार टूर्नामेंटों के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है। इससे महिला क्रिकेट खिलाड़ी खेल में सुधार कर सकेंगी।
एहिजोजे ने यह भी कहा कि चैम्पियनशिप की सही तारीख के बारे में जानकारी नहीं है, क्योंकि एनसीएफ बोर्ड का तारीख तय करना बाकी है।