देश की एकता के प्रतीक सरदार पटेल को याद करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज सरदार पटेल के विचारों को जानने और उन पर अमल करने की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है।
वहीं राज्यपाल राम नाइक ने सरदार पटेल के जीवन और दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो उपलब्धियां सरदार ने हासिल कीं, उनकी बराबरी करना किसी के लिए भी असंभव है।
समाजसेवी ‘पटेल’ राम कुमार वर्मा ने सरदार पटेल की शिक्षाओं पर चलने की बात कही और इस मौके पर उन्होंने सरदार पटेल के जन्मदिन पर अवकाश घोषित करने पर उप्र सरकार को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का समापन राज्यपाल राम नाइक द्वारा सभी को शपथ दिलाने के बाद हुआ। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।