Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » नहीं पता अब क्या करेंगे : डिविलियर्स

नहीं पता अब क्या करेंगे : डिविलियर्स

ऑकलैंड, 24 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद निराश दक्षिण अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह और उनकी टीम अगले कुछ दिन क्या करेंगे।

मैच के बाद प्रेस वार्ता में डिविलियर्स ने कहा, “मुझे नहीं पता कि अब हम यहां से आगे क्या करने जा रहे हैं। हमें अभी यह भी नहीं पता कि हम स्वदेश कब लौटेंगे। एक कप्तान के तौर पर मैं अपने खिलाड़ियों के साथ रहूंगा। इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते।”

यह पूछे जाने पर क्या उन्हें भविष्य में यह स्मरण कर खुशी होगी कि वह एक यादगार मैच के हिस्सा रहे, डिविलियर्स ने कहा, “हमने इस मैच को जीतने और विश्व कप ट्रॉफी हासिल करने के लिए खेला था। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। इसका हमें दुख है।”

डिविलियर्स ने कहा, “यह कहना अभी मुश्किल है कि मैं इस हार के बाद कैसा महसूस कर रहा हूं। यह बेहद दुखद है। हमारे देश से कई प्रशंसक हमारा समर्थन करने यहां पहुंचे हुए थे। हम भी किसी भी हाल में यह ट्रॉफी जीतना चाहते थे। हम ऐसा नहीं कर सके लेकिन जिंदगी ऐसे ही आगे बढ़ जाती है।”

नहीं पता अब क्या करेंगे : डिविलियर्स Reviewed by on . ऑकलैंड, 24 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद निराश दक्षिण अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिव ऑकलैंड, 24 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद निराश दक्षिण अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिव Rating:
scroll to top