सान जोस, 31 मई (आईएएनएस)। गोलकीपर केलोर नवास के टीम में शामिल होने के साथ कोस्टा रिका ने फीफा विश्व कप के लिए अपना पहला अभ्यास पूरे जोश से सम्पन्न किया।
सान जोस, 31 मई (आईएएनएस)। गोलकीपर केलोर नवास के टीम में शामिल होने के साथ कोस्टा रिका ने फीफा विश्व कप के लिए अपना पहला अभ्यास पूरे जोश से सम्पन्न किया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मेड्रिड की टीम में शामिल नवास अब विश्व कप की तैयारी में जुट गए हैं।
ऐसे में रविवार को उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैच में नवास को कोस्टा रिका फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा।
टीम के मिडफील्डर डेविड गुजमान ने संवाददाताओं से कहा, “पूरी टीम का साथ होना बेहद जरूरी है, क्योंकि हम साथ मिलकर सभी चीजों धार दे सकते हैं। नवास का टीम में होना एक प्रेरणा है। वह नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी हैं, जो सबकी सुनते हैं।”
कोस्टा रिका को 14 जून से रूस में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए ग्रुप-ई में ब्राजील, सर्बिया और स्विट्जरलैंड के साथ शामिल किया गया है।
कोस्टा रिका की टीम अगले सप्ताह इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ भी दोस्ताना मैच खेलेगी।