इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बुधवार को लंदन रवाना हो गए। यह उनका निजी दौरा है। वह अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए गए हैं।
रवानगी से पहले शरीफ ने लाहौर के अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर गृह मंत्री चौधरी निसार अली और पंजाब के मुख्यमंत्री और अपने भाई शहबाज शरीफ के अलावा वरिष्ठ सहयोगियों से बातचीत की।
डॉन ऑनलाइन ने सूत्रों के हवाले से कहा है, “शरीफ ने सहयोगियों से ‘पनामा पेपर्स’ घोटाले के उलझाव और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।”
प्रधानमंत्री के राजनीतिक सचिव आसिफ किरमानी ने कहा, “यह सिर्फ एक निजी यात्रा है। लंदन प्रवास के दौरान शरीफ कोई राजनीतिक बैठक नहीं करेंगे।”
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने देश छोड़ने से पहले की प्रधानमंत्री की एक तस्वीर पोस्ट की है। मरियम के बारे में माना जा रहा है कि भविष्य में पार्टी की बागडोर वही संभालेंगी।
किरमानी ने कहा, “नवाज एक हफ्ते लंदन में रहेंगे और अपने इलाज के लिए डॉक्टरों के पास भी जाएंगे।”
इसी बीच राष्ट्रपति ममनून हुसैन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन सम्मेलन में भाग लेने तीन दिवसीय दौरे पर इस्तांबुल के लिए रवाना हो गए हैं।