Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नवाज ने लाहौर में गिरजाघर पर हमले की निंदा की

नवाज ने लाहौर में गिरजाघर पर हमले की निंदा की

इस्लामाबाद, 16 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर के दो गिरजाघरों में हुए बम विस्फोट की निंदा की है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए।

शहर के यूहानाबाद इलाके में रविवार को गिरजाघरों कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च में दो शक्तिशाली विस्फोट हुए। पाकिस्तान में सबसे अधिक ईसाई इसी जगह रहते हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) से टूट कर बने एक धड़े जमातुल अहरार ने इस घातक हमले की जिम्मेदारी ली है, जहां रविवार को बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे।

‘द डेली टाइम्स’ के अनुसार, नवाज ने कहा, “हमारे ईसाई समुदाय ने मातृभूमि विशेषकर सामाजिक क्षेत्र में अमूल्य सेवाएं दी हैं और हम उन्हें अपने लिए सम्मान और गर्व मानते हैं।”

उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा, “उनके सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए सरकार उनके साथ मिलकर काम करेगी।”

दैनिक के अनुसार, लाहौर में विस्फोटों के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें ईसाई समुदाय के 4,000 लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। टेलीविजन दृश्यों में प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ झड़प करते देखे गए।

इधर, कराची में सैकड़ों ईसाई समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे और उसे जाम कर दिया। पेशावर, मुल्तान और क्वेटा शहर में भी प्रदर्शन देखा गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि घटना के बाद लोगों की तरफ से व्यक्त की गई नाराजगी और दुख ने आतंकवाद के खतरे से लड़ने में सरकार के संकल्प को मजबूती प्रदान की है।

उन्होंने प्रांतीय सरकारों से सुरक्षा सुदृढ़ करने और लोगों एवं संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा।

नवाज ने लाहौर में गिरजाघर पर हमले की निंदा की Reviewed by on . इस्लामाबाद, 16 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर के दो गिरजाघरों में हुए बम विस्फोट की निंदा की है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और इस्लामाबाद, 16 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर के दो गिरजाघरों में हुए बम विस्फोट की निंदा की है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और Rating:
scroll to top