लखनऊ, 10 फरवरी (आईएएनएस)। मंझे हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और गायक कैलाश खेर को यहां सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया।
कैलाश खेर ने यह खुशखबरी ट्विटर पर लोगों के साथ बांटी और इस सम्मान के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में एक समारोह में यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया।”
‘द लंचबाक्स’, ‘मिस लवली’, ‘कहानी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिए तारीफें पाने वाले नवाजुद्दीन को भी सम्मानित किया गया।
कैलाश ने ट्वीट में लिखा, “हमें आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों यश भारती पुरस्कार मिला। मेरे पुराने मित्र नवाजुद्दीन को भी पुरस्कार मिला। आप सबका शुक्रिया।”
‘तेरी दीवानी’ गीत के गायक कैलाश ने पुरस्कार समारोह की एक तस्वीर भी पोसट की।
साहित्य, ललित कला, लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत, सिनेमा व खेलों में असाधारण योगदान देने पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यश भारती पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है।