Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नवाचार प्रगति और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति

नवाचार प्रगति और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि नवाचार प्रगति और समृद्धि के लिए महत्पूर्ण है।

उन्होंने कहा कि नवाचार से समाज में ज्ञान और आर्थिक समृद्धि आती है। इससे योग्यता को प्रोत्साहन मिलता है और समाज में जीवन की गुणवत्ता में विकास होता है।

राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में सप्ताह भर चलने वाले ‘नवाचारों के त्यौहार’ का उद्घाटन किया। त्योहार के पहले दिन राष्ट्रपति ने जमीनी स्तर के नवाचारों के लिए राष्ट्रीय द्विवार्षिक पुरस्कार भी प्रदान किए। राष्ट्रपति ने रिहायशी नवाचार विद्वानों एवं रिहायशी लेखकों के नए समूह के साथ भी बातचीत की।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में ज्ञान की बेहद समृद्ध परम्परा रही है। हमारी ज्ञान-प्रद्धति अनुसंधान को जमीन से प्रयोगशाला और प्रौद्योगिकी को प्रयोगशाला से जमीन पर ले जाने का पर्याप्त अवसर देती है। पारम्परिक ज्ञान अर्जनकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से ज्ञान के विशाल भंडार का बचाव, दस्तावेजीकरण और संरक्षण महत्पूर्ण है।

राष्ट्रपति ने कहा, “औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों को आपस में संबद्ध करने के लिए तकनीकी, वित्तीय और शिक्षण क्षेत्र के अग्रणी तथा आम जन एवं युवा छात्रों की रचनात्मकता को साथ लाना होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवाचार विद्वान देश के विभिन्न हिस्सों से आए हैं।”

मुखर्जी ने कहा कि हमारे देश में नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनने की पूरी क्षमता है। इस दिशा में उत्साहवर्धक प्रयासों के बावजूद हमारा देश अभी पीछे बना हुआ है। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2014 में भारत 76वें पायदान पर था जबकि चीन हमसे आगे 29वें पायदान पर। इस इंडेक्स में रूस 49वें स्थान पर था जबकि ब्राजील भी 61वें स्थान पर रहकर हमसे बेहतर स्थिति में रहा।

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर उपस्थित नवाचार विद्वानों से कहा कि वे गरीबी दूर करने, रोजगार बढ़ाने तथा समाज को स्थिर, खुशहाल एवं सामंजस्यपूर्ण बनाने के समाधान खोजने जारी रखें।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने 40 नवाचारकों और छह समुदायों को कुल 41 पुरस्कार प्रदान किए। राष्ट्रपति ने 16 राष्ट्रीय पुरस्कार, एक लाइफ टाइम अचीवमेंट और एक पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किया।

पुरस्कार वितरण समारोह के बाद प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में नवाचार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 13 मार्च तक चलेगी।

नवाचार प्रगति और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि नवाचार प्रगति और समृद्धि के लिए महत्पूर्ण है। उन्होंने कहा कि नवाचार से समाज में ज्ञा नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि नवाचार प्रगति और समृद्धि के लिए महत्पूर्ण है। उन्होंने कहा कि नवाचार से समाज में ज्ञा Rating:
scroll to top