पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दो अपर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक(सिटी) ए.के. सिंह के अलावा एक अपर पुलिस अधीक्षक गैर जिले से मेला सुरक्षा के मद्देनजर बुलाया जा रहा है। इसके अलावा एक हजार कांस्टेबल, दो कंपनी पीएसी, 200 सब इंस्पेक्टर व इतने ही हेड कांस्टेबल मेले की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे।
एसपी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती करने की योजना तैयार की है। अपनी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए उन्होंने अन्य जिले से एक अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा 12 पुलिस उपाधीक्षकों की भी ड्यूटी यहां लगवा ली है।
मेला प्रभारी चंद्रमौलि त्रिपाठी के मुताबिक, मेला क्षेत्र में गुंडा दमन दल, एलआईयू की भी टुकड़ी तैनात की गई है। विस्फोटक पदार्थों को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल दस्ते के जवान भी विंध्यधाम में मेला के दौरान मौजूद रहेगी। मेला क्षेत्र को सुरक्षा के मद्देनजर आठ जोन व 18 सेक्टरों में विभक्त किया गया है।
प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। आग से निपटने के लिए फायर बिग्रेड के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। आधा दर्जन दमकल गाड़ियों को विभिन्न स्थानों पर रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।