नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस फैसले को ‘तकलीफदेह’ बताया।
सिद्धू ने एक ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपने हाथों से लिखा एक पत्र साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।”
उन्होंने लिखा, “लंबा नाता, तकलीफदेह फैसला..पंजाब पहले, पंजाब पंजाबियत और हर पंजाबी को जरूर जीतना चाहिए।”
सिद्धू ने गुरुवार को एक नए राजनीतिक मोर्चा ‘आवाज-ए-पंजाब’ के गठन की औपचारिक घोषणा की थी। उन्होंने साथ ही कहा था कि उनकी लड़ाई व्यवस्था और उन नेताओं के खिलाफ है, जिन्होंने पंजाब को ‘बर्बाद’ कर दिया है। इससे पहले उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।