भोपाल, 11 मार्च (आईएएनएस)। देश की सबसे कम प्रदूषित नदियों में से एक नर्मदा नदी की निर्मलता, अविरलता और स्वच्छता पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और संस्कारधानी जबलपुर में दो दिन क्रमश: 13-14 मार्च को चिंतन और मंथन होगा। यह आयोजन जलपुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले मेगसेसे पुरस्कार प्राप्त राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में होगा।
जल-जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने आईएएनएस को बताया कि 13 मार्च को भोपाल व 14 मार्च को जबलपुर में नर्मदा नदी को प्रदूषण से बचाने और उसकी अविरलता तथा स्वच्छता पर विचार-विमर्श का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया है कि नदी के किनारे के खेतों में किसानों द्वारा रासायनिक खाद का उपयोग किए जाने से पानी प्रदूषित हो रहा है, साथ ही प्रवाह भी प्रभावित हो रहा है। इसे कैसे रोका जाए इसको लेकर सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ नर्मदा नदी की तलहटी के किसानों में जागृति लाने के लिए दो दिवसीय आयोजन किया गया है।
सिंह ने बताया कि इस आयोजन में राजेंद्र सिंह बताएंगे कि नदी को प्रदूषित होने से कैसे बचाया जा सकता है, उसके प्रवाह में कोई बाधा न आए और स्वच्छता बनाए रखने के लिए क्या किया जा सकता है।