भारत के विदेश मन्त्रालय द्वारा गुरुवार को प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत यह कोशिश कर रहा है कि दुनिया के सबसे बड़े दो जनबहुल देशों के बीच रिश्ते मज़बूत हो जाएँ।
चीन के प्रधानमन्त्री ली ख छांग के साथ फ़ोन पर बात करते हुए नरेन्द्र मोदी ने शी चिन फिंग को निमन्त्रित किया। ली ख छांग ने मोदी को चुनाव जीतने के सिलसिले में बधाई देने के लिए फ़ोन किया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है — ली ख छांग ने कहा कि चीन की सरकार दो राष्ट्रों के बीच सम्बन्धों के आगे विकास के लिए भारत की नई सरकार के साथ मज़बूत सहयोग का निर्माण करना चाहती है।
मोदी ने कहा कि वे चीन की सरकार के साथ सहयोग को और गहन बनाना चाहते हैं ताकि दुपक्षीय सम्बन्धों में दिखाई देने वाली उन समस्याओं को हल किया जा सके, जिनका अभी तक समाधान नहीं किया गया है। इसके साथ-साथ उन्होंने दो देशों के बीच आर्थिक सहयोग को व्यापक बनाने का भी स्वागत किया।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_05_29/272950574/