Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नया आईएस मॉड्यूल : उप्र से एक और व्यक्ति गिरफ्तार

नया आईएस मॉड्यूल : उप्र से एक और व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध आईएस के नए मॉड्यूल से है। उसका नाम ‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ है।

एनआईए ने कहा कि व्यक्ति दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहा था।

एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि मोहम्मद गुफरान को एक आतंकी हमले की साजिश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में वह 13वां आरोपी है।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद आईएस की विचारधारा से प्रभावित था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक प्रो-आईएस-मॉड्यूल ‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ का गठन किया, जिनकी इच्छा भारतीय सरकार के खिलाफ जंग करने की थी। मामले में पहले ही मोहम्मद के दोस्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह अवैध हथियारों और गोला-बारूद की खरीद में अहम भूमिका निभाता था और दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी विस्फोटक भेजा करता था।

26 दिसंबर को एनआईए ने 17 स्थानों पर छापेमारी के बाद इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़ में आए लोगों पर आरोप है कि वह दिल्ली के व यूपी के राजनेताओं, सरकारी भवनों और भीड़-भाड़ वाले स्थान में हमले की योजना बना रहे थे।

एनआईए ने 25 किलोग्राम विस्फोटक भी जब्त किया था, जिसमें पोटेशियम नाइट्रेट, अमोनियम नाइट्रेट, सल्फर, चीनी सामग्री पेस्ट, मोबाइल फोन सर्किट, बैटरी, 51 पाइप, रिमोट कंट्रोल कार, ट्रिगर स्विच, रिमोर्ट स्विच के लिए वायरलेस डिजिटल डोरबेल, स्टील कंटेनर, बिजली के तार, चाकू, तलवार, आईएस से संबंधित साहित्य और 7.5 लाख रुपये नकद थे।

जनवरी माह में एनआईए ने मामले में दो और लोगों मोहम्मद अबरार और नईम को गिरफ्तार किया था। इन पर मेरठ से हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम को गैरकानूनी रूप से हथियार देने का आरोप था।

नया आईएस मॉड्यूल : उप्र से एक और व्यक्ति गिरफ्तार Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध Rating:
scroll to top