कोल्लम (केरल), 11 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की तरह अगले तीन से चार साल में केंद्र सरकार नमामि गंगे परियोजना को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
कोल्लम (केरल), 11 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की तरह अगले तीन से चार साल में केंद्र सरकार नमामि गंगे परियोजना को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
जेटली ने यह बात माता अमृतानंद के आश्रम अमृतापुरी में कही। उन्होंने यहां आध्यात्मिक गुरु से 100 करोड़ रुपये का चेक लिया। इस पैसे से गंगा के किनारे के बेहद गरीब गांवों में शौचालय बनाए जाएंगे।
गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे परियोजना केंद्र सरकार ने शुरू की है। अगले पांच साल में इस पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जेटली ने कहा कि देश की 40 फीसदी आबादी किसी न किसी तरह गंगा पर निर्भर है। अतीत में इसे साफ करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत अभियान के पहले चरण में सभी स्कूलों में शौचालय बनाने के काम को भारी सफलता मिली है। अब देश के सभी घरों में शौचालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।”
मठ की सेवाओं की तारीफ करते हुए जेटली ने कहा कि सौ करोड़ के दान का दूसरों के लिए भी काफी प्रतीकात्मक महत्व है।
इस मौके पर माता अमृतानंद ने कहा कि गरीबों की दिल से की गई सेवा ही भगवान की सच्ची पूजा है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही केरल में शौचालयों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की जाएगी।