ऑकलैंड, 14 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि इस समय टीम नतीजों से ज्यादा अच्छी तैयारी को लेकर गंभीर है और इसीलिए बेहतर नतीजे मिल रहे हैं।
भारत ने शनिवार को जिम्बाब्वे से मिले 288 रनों के लक्ष्य को 48.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
भारतीय टीम हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 92 रनों पर चार विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी। इसके बाद धौनी (85 नाबाद) और सुरेश रैना (110 नाबाद) ने पांचवें विकेट के लिए रिकार्ड 196 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
धौनी ने माना कि लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पिच की उछाल और तेजी में कमी आ गई थी जिससे बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा था और टीम दबाव महसूस करने लगी थी।
धौनी के अनुसार, “केवल मैं या रैना ही नहीं बल्कि जब विराट कोहली भी खेलने उतरे तो दबाव महसूस हो रहा था। जिम्बाब्वे एक अच्छी टीम है लेकिन फिर भी हमें जीत की उम्मीद थी।”
धौनी ने साथ ही इस बात पर भी संतुष्टि जताई कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले टीम के मध्य क्रम को बल्लेबाजी का मौका मिला और भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ा दबाव महसूस किया। धौनी के अनुसार इससे खिलाड़ियों को अंदाजा होगा कि मुश्किल परिस्थिति में कैसे खेलना है।