नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में पहली बार अपने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल का सामना करते हुए भले हार गए, लेकिन अपने प्रदर्शन से वह संतुष्ट हैं।
फेडरर ने आईपीटीएल में अपनी हिस्सेदारी को अगले सत्र से पहले पूर्व सत्र की तैयारी के लिए फलदायी बताया।
फेडरर ने शनिवार को नडाल के खिलाफ मैच के बाद कहा, “मेरी शुरुआत धीमी रही, जबकि नडाल पूरी तरह तैयार थे। वह यहां पिछले कई दिनों से खेल रहे थे। यह कोई बहुत बड़ा लाभ नहीं है, लेकिन मैं यहां आज सुबह ही पहुंचा।”
फेडरर ने कहा, “मतलब मैं थोड़ा जड़ था। लेकिन मैंने जैसा प्रदर्शन किया उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।”
आईपीटीएल में यूएई रॉयल्स के लिए फेडरर ने इंडियन एसेज के लिए खेल रहे नडाल का सामना किया और विश्वस्तरीय टेनिस का प्रदर्शन किया।
फेडरर ने कहा, “मैं खुश हूं कि मैं एकतरफा मुकाबले में नहीं हारा। मैं डर रहा था कि कहीं मैं 1-6 से न हार जाऊं। लेकिन मुझे खुशी है कि ऐसा नहीं हुआ।”