मेलबर्न, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल 19 जनवरी से शुरू हो रहे वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी जीत को लेकर आशावान नहीं हैं।
नडाल ने जोर देकर कहा कि वह पिछले वर्ष आई चोटों से अभी उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल का अभियान पिछले कुछ महीनों से चोट के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा, जिसके कारण उनकी रैंकिंग में भी गिरावट आई। इस समय नडाल तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं।
नडाल के लिए इस वर्ष की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कतर ओपन के पहले ही दौर में वर्ष के अपने पहले ही मैच में उन्हें माइकल बेरेर के हाथों मात झेलनी पड़ी।
समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ ने नडाल के हवाले से कहा, “यह काफी कठिन है, लेकिन मैं प्रतिस्र्धा में बने रहने की हरसंभव कोशिश कर रहा हूं।”
नडाल ने कहा, “आस्ट्रेलियन ओपन से पहले अगर मुझे अभ्यास के लिए कुछ और मैच खेलने को मिलते तो अच्छा रहता। लेकिन अंतत: मेरे लिए सबसे अहम बात कोर्ट पर वापसी करना है और पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से प्रतिस्पर्धा में बने रहना है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।