मेड्रिड, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने कहा है कि इसी साल अगस्त में रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में देश का झंडा संभालने की जिम्मेदारी दिग्गज पुरुष टेनिस स्टार राफेल नडाल को सौंपने का फैसला काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि नडाल इस सम्मान के काबिल हैं।
मेड्रिड, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने कहा है कि इसी साल अगस्त में रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में देश का झंडा संभालने की जिम्मेदारी दिग्गज पुरुष टेनिस स्टार राफेल नडाल को सौंपने का फैसला काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि नडाल इस सम्मान के काबिल हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेड्रिड ओपन के लिए महिला ड्रॉ के बाद मुगुरुजा ने संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि चोट के कारण नडाल 2012 लंदन ओलम्पिक में यह जिम्मेदारी नहीं निभा पाए थे।
उनसे जब पूछा गया कि क्या वह और नडाल रियो में जोड़ी बना सकते हैं तो इस महिला खिलाड़ी ने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानती, लेकिन मिश्रित युगल में नडाल के साथ खेलना काफी अच्छा होगा।