नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार मामलों में कार्रवाई में देरी करने के लिए उप-राज्यपाल नजीब जंग और भ्रष्टाचार-रोधी शाखा (एसीबी) के अध्यक्ष एम. के. मीना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कपिल ने कहा कि दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार की चार अलग-अलग शिकायते दर्ज हुए दो वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने कहा, “मैंने मंगलवार को एसीबी को एक पत्र लिखकर दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई में देरी के कारण एसीबी प्रमुख मीना और जंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है।”
उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने टैंकर घोटाले की फाइलों पर कार्रवाई में 10 महीने की देरी के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। इसलिए उन्हीं कानूनी मानकों के आधार पर जंग और मीना के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।”
जल मंत्री कपिल ने आरोप लगाया कि एसीबी वाटर मीटर घोटाला मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए दीक्षित को ‘आवेदन-पत्र’ भेजकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।