नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला 21 जून को शिकागो के ओडियम एक्सपो सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी। शिकागो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय ने पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य समारोह के लिए विशेष तैयारियां की हैं। नजमा अन्य आयोजनों में भी भाग लेंगी।
सरकार ने देश के भीतर और विदेश दौरों पर गए सभी केंद्रीय मंत्रियों से अनुरोध किया है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने अपने स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन करें। इसी सिलसिले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के साथ न्यूयॉर्क में, वित्तमंत्री अरुण जेटली सैन फ्रांसिस्को में और रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह लंदन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।
लगभग 192 देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मना रहे हैं। 21 जून को पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दिन राजपथ पर होने वाले मेगा योग समारोह में 45,000 लोग शामिल होंगे।