रायपुर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल (डीजी) प्रकाश मिश्र ने यहां मंगलवार को रायपुर के आरंग में कहा कि नक्सली दबाव में हैं। दबाव में वे पलायन कर रहे हैं, नई भर्तियां नहीं कर पा रहे हैं। यह सिलसिला अब चलता रहेगा। एक-डेढ़ साल में स्थिति सुधर जाएगी।
उन्होंने आरंग में नए ग्रुप केंद्र का शिलान्यास किया। 400 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट 125एकड़ क्षेत्र में होगा। यहां जवानों के रहने के लिए हॉस्टल के साथ-साथ हॉस्पिटल व अन्य सुविधाएं भी होंगी।
इस मौके पर डीजी मिश्र ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ सीआरपीएफ के तालमेल पर संतोष जताते हुए कहा कि संयुक्त अभियान से नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिली है।