नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बैंकों और एटीएम से नकदी निकालने की साप्ताहिक सीमा तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, “बैंकों और एटीएम से सप्ताह में पैसा निकालने की सीमा समाप्त होनी चाहिए।”
राहुल ने एक अन्य ट्वीट में तस्वीर साझा करते हुए मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी के पीड़ितों को मुआवजा दें।
राहुल ने सरकार से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को आयकर और बिक्री कर में 50 फीसदी की छूट दी जानी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट अवैध घोषित कर दिए थे और स्थिति सामान्य बनाने के लिए जनता से 50 दिनों तक यानी 30 दिसंबर तक धैर्य रखने को कहा था।