नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। नवनियुक्त केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और मुख्य सूचना आयुक्त बुधवार को शपथ लेंगे।
नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। नवनियुक्त केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और मुख्य सूचना आयुक्त बुधवार को शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दोनों अधिकारियों को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाएंगे।
यहां जारी एक बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति कल (बुधवार) 12.30 बजे राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में के.वी. चौधरी को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और विजय शर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाएंगे।”
चौधरी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के पूर्व प्रमुख हैं, और शर्मा वरिष्ठतम सूचना आयुक्त हैं।
राष्ट्रपति मुखर्जी द्वारा दोनों नियुक्तियों पर मंजूरी मिल जाने के बाद सोमवार को दोनों की क्रमश: सीवीसी और सीआईसी के पदों पर नियुक्ति की घोषणा की गई थी।