Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » नए सहायक कोच की देखरेख में फुटबाल टीम ने किया अभ्यास

नए सहायक कोच की देखरेख में फुटबाल टीम ने किया अभ्यास

गुवाहाटी, 13 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप क्वालीफायर राउंड-1 में गुरुवार को नेपाल को हराने के बाद भारतीय फुटबाल टीम ने शुक्रवार को नए नियुक्त सहायक कोच डैनी डीगैन की देखरेख में अभ्यास किया।

खेल वैज्ञानिक के तौर पर चर्चित डीगैन पर भारतीय टीम की फिटनेस, लगातार अभ्यास और टीम को फिर से नए तरीके से तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।

डीगैन इससे पूर्व आस्ट्रेलिया लीग में खेलने वाली क्लबों के साथ काम कर चुके हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच स्टेफेन कांस्टेनटाइन ने कहा कि डीगैन के आने से खिलाड़ियों को तैयारी में काफी मदद मिलेगी जो भविष्य के लिहाज से भी फायदेमंद साबित होगा।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की विज्ञप्ति के अनुसार कांस्टेनटाइन ने कहा कि खिलाड़ियों के खाने की आदतों और उनके आहार पर भी ध्यान दिया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत ने गुरुवार को सुनील छेत्री द्वारा दागे गए दो गोल की बदौलत नेपाल पर 2-0 की जीत दर्ज की।

भारतीय टीम अब 14 मार्च को काठमांडू जाएगी जहां उसे 17 तारीख को एक बार फिर नेपाल से मुकाबला करना है।

नए सहायक कोच की देखरेख में फुटबाल टीम ने किया अभ्यास Reviewed by on . गुवाहाटी, 13 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप क्वालीफायर राउंड-1 में गुरुवार को नेपाल को हराने के बाद भारतीय फुटबाल टीम ने शुक्रवार को नए नियुक्त सहायक कोच डैनी डीगैन गुवाहाटी, 13 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप क्वालीफायर राउंड-1 में गुरुवार को नेपाल को हराने के बाद भारतीय फुटबाल टीम ने शुक्रवार को नए नियुक्त सहायक कोच डैनी डीगैन Rating:
scroll to top