नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन भोजन वितरण बाजार फूडपांडा ने एक वीडियो की शुरुआत की है, जिसमें दोनों देशों के बीच वैश्विक प्रेम दिखाई दे रहा है।
एक बयान में कहा गया है, “इसमें वैश्विक प्रेम दिखता है जो सीमाओं के बंधन में नहीं बंधता और यह भारतीयों व पाकिस्तानियों को एक सूत्र में बांधता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक मनभावन पृष्ठभूमि के साथ भारतीय शहरों के व्यंजनों को पाकिस्तानी भी खूब पसंद कर रहे हैं।”
इस वीडियो के जरिए यह संदेश फैलाया जा रहा है- “इस स्वतंत्रता दिवस, भेदभाव मिटाओ बस खाते जाओ, खिलाते जाओ।”
यूट्यूब पर उपलब्ध यह वीडियो भारत और पाकिस्तान के नागरिकों के स्वाद, इच्छाओं और प्राथमिकताओं को एक जैसा दिखा रहा है।
वीडियो में लिखा दिखाया गया है : इस स्वतंत्रता दिवस को हमारा सलाम : सोच, सद्भाव और शांति की स्वतंत्रता। एकजुटता की स्वतंत्रता। हम एक हैं।