Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » नए नेतृत्व से फीफा को मिलेगा फायदा : ब्लाटर

नए नेतृत्व से फीफा को मिलेगा फायदा : ब्लाटर

वाशिंगटन, 4 जून (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने कहा है कि फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर की विदाई के बाद संस्था को मिलने वाले नए नेतृत्व से विश्व की इस फुटबाल नियामक संस्था को फायदा होगा।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोस अर्नेस्ट ने संवाददाता सम्मेलन में ब्लाटर के इस्तीफे से संबंधित सवाल पर कहा, “ऐसा लगता है कि नया नेतृत्व मिलने से फीफा को कुछ फायदा जरूर होगा।”

अर्नेस्ट के अनुसार, “फीफा के लिए यह एक मौका है जहां वह अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर सकता है।”

गौरतलब है कि ब्लाटर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की और कहा कि एक विशेष अधिवेशन बुला कर फीफा के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

ब्लाटर हालांकि उस समय तक कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर अपने पद पर बने रहेंगे। फीफा के नए अध्यक्ष पद का चुनाव इस साल के आखिर में या अगले साल मार्च में संभव है।

नए नेतृत्व से फीफा को मिलेगा फायदा : ब्लाटर Reviewed by on . वाशिंगटन, 4 जून (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने कहा है कि फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर की विदाई के बाद संस्था को मिलने वाले नए नेतृत्व से वि वाशिंगटन, 4 जून (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने कहा है कि फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर की विदाई के बाद संस्था को मिलने वाले नए नेतृत्व से वि Rating:
scroll to top