बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)। चीन के नए बैदू नेवीगेशन सैटेलाइट ने पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सिगनल पहुंचाए हैं। मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार, अब उपग्रह एक लोड परीक्षण चरण में प्रवेश कर रहा है।
इस उपग्रह को फरवरी की शुरुआत में लांच किया गया था।
यह बैदू प्रणाली के मौजूदा व दूसरी पीढ़ी के उपग्रह में पांचवां है, जबकि पूरी बैदू प्रणाली में यह 21वां है।
मौजूदा पीढ़ी का उद्देश्य साल 2020 तक इसके कवरेज क्षेत्र को क्षेत्रीय स्तर से बढ़ाकर विश्व स्तर पर ले जाने का है।